शख्स ने कार में लगाया एक लाख पटाखा,रिमोट से लगाई आग फिर जो हुआ….

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अलवर,22 अक्टूबर (ए)। फेमस यूट्यूबर अमित शर्मा ने कार के ऊपर 1 लाख से ज्‍यादा पटाखे रखकर फोड़ दिए, इसके बाद पूरी घटना रिकॉर्ड किया. यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. राजस्‍थान के अलवर में रहने वाले यूट्यूबर अमित शर्मा ने दीवाली से ठीक पहले यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर अपलोड किया. वीडियो में दिख रहा है कि उन्‍होंने कार के बाहर बहुत सारे पटाखों की लड़ियां लगा दीं. पटाखों को कार के ऊपर टेप के माध्‍यम से चिपकाया गया. गाड़ी पर पटाखे रखने के बाद क्‍या हो सकता है? यही देखने के लिए रिएक्‍शन वीडियो रिकॉर्ड किया गया. अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार के ऊपर 5,000, 10,000 पटाखों वाली लड़ियां लगाईं. कार के शीशों पर ही पटाखे नहीं लगाए गए थे. पटाखों की लड़ियां लगाने के बाद कार को अमित शर्मा ने अपने दोस्‍तों के साथ ड्राइव भी किया. फिर रिमोट से लगाई आग कार में आग लगाने के लिए अमित शर्मा ने रिमोट का इस्‍तेमाल किया. एक लाख पटाखे कैसे जले, इसे देखने के लिए ड्रोन कैमरे, गो-प्रो कैमरे और दूसरे कैमरे अमित शर्मा और उनके साथियों ने कई एंगल से लगाए थे, ताकि पूरा मंजर रिकॉर्ड किया जा सके. जैसे ही पटाखे फटे बहुत देर तक धमाकेदार आवाजें होती रहीं. कैसा हुआ कार का हाल? सारे पटाखे फटने के बाद कार के सारे शीशे सफेद नजर आ रहे थे. हालांकि कार के बोनट को खेलकर देखा गया तो उसमें कोई बड़ा नुकसान नजर नहीं आया. कार की बैटरी पूरी तरह सही सलामत थी, कार के पेंट पर ‘बबल’ बन गए. गाड़ी चली या नहीं? सारे पटाखे बजने के बाद अमित शर्मा ने कार को चलाने की कोशिश भी की. पहली बार में तो कार चली नहीं, लेकिन फिर थोड़ी देर में यह चल गई. लेकिन यह बाद में फिर से बंद हो गई।

Facebook
Twitter
Whatsapp