दिन-दिहाड़े बंदूक के बल पर दुकान से लाखों रुपए लूटकर बदमाश फरार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अमृतसर,22 अक्टूबर (ए)। पंजाब में क्राइम की बढ़ती घटनाओ के बीच जिले के जंडियाला गुरु में शनिवार को दिन-दिहाड़े 2 नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक के बल पर दुकान से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रैवल शॉप से ​​2 नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर 2 लाख लूट लिए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह 2 नकाबपोश लुटेरे बेखौफ होकर दुकान में घुसते हैं और पिस्टल के बल पर 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं। घटना के लेकर दुकान मालिक तरणजीत सिंह ने बताया कि वह और उनका बेटा दुकान में थे कि इतने में 2 युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर आए, जिनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। उन्होंने 2 मिनट के अंदर ही पिस्टल के बल पर उनसे 2 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है। जंडियाला गुरु चौकी इंचार्ज एसआई दविंदर सिंह ने जानकारी दी कि सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की मूवमेंट का पता चल सके या उनके बिना रुमाल के चेहरे दिख सकें। जांच चल रही है, जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsapp