Site icon Asian News Service

शहर के होटल में चल रहा था कार्यक्रम, एक पार्टी के बड़े नेता समेत 40 के खिलाफ FIR दर्ज

Spread the love

उन्नाव,10 मई (ए) । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन सहित कुल 40 लोगों पर गीता गार्डन होटल में सभा आयोजित कर कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। बताया जा रहा है कि 8 मई को शहर के दही चौकी स्थित गीता गार्डन होटल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम किया था। महामारी के बीच सपाईयों के कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक होटल मालिक सुनील गुप्ता, सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व एमएलसी अरुण शंकर शुक्ला, पूर्व विधायक उदयराज यादव, सपा जिलध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव समेत 35-40 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्नाव की अजगैन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण भले ही कम हो रहा हो, लेकिन पंचायत चुनाव के बाद गांव में भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। यही वजह है कि सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। पहले जो आदेश आया था, उसके हिसाब से 10 मई की सुबह लॉकडाउन खत्म होना था, लेकिन अब 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन जारी है।

Exit mobile version