Site icon Asian News Service

यूपी में दूसरे चरण में 22 जनवरी को लगेगी वैक्सीन

Spread the love


लखनऊ, 17 जनवरी एएनएस। देश भर में कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत के क्रम में उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 22 जनवरी को टीकाकरण होगा। इसके बाद प्रत्येक सप्ताह में दो दिन टीकाकरण का काम होगा। रविवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण का पहला चरण राज्य में बहुत ही सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 317 जगहों पर 22 हजार 643 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में दोनों टीके (कोविशील्ड और कैवैक्सीन) का प्रयोग हुआ। कुछ एक घटनाओं को छोड़ दें तो टीकाकरण का पहला चरण काफी अच्छा रहा। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगले चरण की तैयारी पूरी है

Exit mobile version