Site icon Asian News Service

ATM में घुसा था चोर, सिक्यूरिटी कमांड सिस्टम का मुंबई में बजा सायरन,तब पहुंची पुलिस,फिर–

Spread the love

बिलासपुर,20 मार्च (ए)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ATM को उखाड़ने की कोशिश हो रही थी। तब मुंबई के सेंट्रल सिक्यूरिटी कमांड सिस्टम का सायरन बजते ही बिलासपुर पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस एटीएम के पास पहुंची, तब युवक भाग निकला। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। चकरभाठा पुलिस की टीम शनिवार की रात गश्त पर निकली थी। तभी पुलिस को फोटो मॉडर्न इंफरर्मेटिक्स सिक्योरटी मुंबई से सूचना मिली कि चकरभाठा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीम को उखाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्हें बताया गया कि एटीएम का सायरन यहां बज रहा है और कैमरे में एक युवक एटीएम को उखाड़ते नजर आ रहा है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम तड़के करीब तीन बजे एटीएम पहुंच गई। लेकिन, पुलिस को आते देखकर युवक भाग निकला। पुलिस ने CCTV फुटेज से युवक की तस्वीर मंगाया और आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराई। तब ता चला कि युवक चकरभाठा का रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार है। उसका सेंदरी स्थित मेंटल अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह भर्ती था। अभी कुछ दिन पहले ही वह घर आया है। युवक के मानसिक बीमार होने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बैंक अफसरों को गार्ड रखने दिए गए हैं निर्देश चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नाइक ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त के दौरान बैंक, ATM, सराफा, ट्रांसपोर्ट नगर के साथ ही हाईकोर्ट और एयरपोर्ट में नजर रख रही है। जांच के दौरान बैंक और एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर बैंक प्रबंधन को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के निर्देश दिए ।

Exit mobile version