इस चर्चित एसडीएम का हुआ तबादला, पुलिसकर्मियों को दिए थे किसानों के सिर फोड़ने का आदेश

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

करनाल,एक सितम्बर (ए)। हरियाणा के करनाल में किसानों पर विवादित बयान देने वाले वीडियो के वायरल के बाद एसडीएम आयुष सिन्हा का सरकार ने तबादला कर दिया है। आयुष सिन्हा को नागरिक संसाधन सूचना विभाग में अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। बता दें कि 28 अगस्त को करनाल में पंचायत, नगरपालिका व निगम चुनाव को लेकर हो रही भाजपा की बैठक का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इसके बाद करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे पुलिस कर्मचारियों को किसानाें का सिर फोड़ने के आदेश दे रहे हैं। इस वीडियो पर दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक काफी बवाल हुआ था और सरकार की काफी किरकरी भी हुई थी। विपक्षी नेताओं ने एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग की थी। खुद सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम ने भी माना था कि एसडीएम ने गलत शब्द बोले हैं।

FacebookTwitterWhatsapp