‘द वायर’ के अभिनेता जेम्स रैनसन ने आत्महत्या की

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

लॉस एंजिलिस: 22 दिसंबर (एपी) एचबीओ टीवी चैनल की प्रसिद्ध श्रृंखला ‘द वायर’ में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेम्स रैनसन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वह 46 वर्ष के थे।

लॉस एंजिलिस काउंटी चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय के ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, ‘‘आत्महत्या करने के कारण’’ रैनसन की शुक्रवार को मौत हो गई।