Site icon Asian News Service

कई मर्दों की “दुल्हन” बन चुकी महिला दो साल की मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी, अजीब है इसके कारनामे

Spread the love


खंडवा,26 फरवरी (ए)। मध्‍य प्रदेश के खंडवा की छैगांवमाखन पुलिस ने एक ऐसी अंतर्राज्यीय लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार क‍िया है जो अब तक कई पुरूषों की एक रात के लिये पत्नी बन कर उसे अपना शिकार बना चुकी है । इस दुल्‍हन के कारनामे के बारे में आप जानेंगे तो हैरान रहे जाएंगे। यह लुटेरी दुल्हन गिरोह ज़रूरतमंद शादी करने वाले ग्राहक को ढूंढकर उससे विवाह कर उससे पैसे ऐंठकर फरार हो जाती थी। पुल‍िस ने इस लुटेरी दुल्‍हन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार क‍िया है। पुलिस के अनुसार, छैगांवमाखन का एक पीड़ित सदाशिव गुर्जर ने 2 अप्रैल 2019 में केस दर्ज करवाया था, जिसमें उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीपिका उर्फ दीपाली नाम की एक महिला ने 28 मार्च 2019 को उससे विवाह कर अगले ही दिन उसकी मां की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 90 हजार रुपये लेकर महाराष्ट्र फरार हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर लगातार छैगांवमाखन पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही थी। हिरासत में ली गई एक महिला इस मामले में विवाह करवाने वाले दो अन्य उसके साथी भागवत और राजेश की भी पुलिस तलाश कर रही थी। इस दौरान कुछ और ऐसे ही फर्जी विवाह की शिकायत की जानकारी खंडवा पुलिस को लगी थी तब से लगातार इन आरोपियों की तलाश में पुलिस डटी हुई थी। आखिरकार 2 साल की मशक्कत के बाद खंडवा पुलिस की स्पेशल टीम को यह महिला और उसका साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में पता चला की जो भागवत नाम का आरोपी है उसकी पत्नी छाया महिलाओं और लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी के लिए तैयार करती थी फिर विवाह करवा कर दूल्हा पक्ष को ठगकर दुल्हन के साथ फरार हो जाती थी। लगातार इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। खंडवा की एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया क‍ि आरोपी महिला दीपिका उर्फ दीपाली को जब महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार करने गई तो उसके घर से बड़े पैमाने पर कई महिलाओं और लड़कियों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी पुलिस जांच करवाने में जुटी हुई है। फिलहाल इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version