युवक ने की अपनी दादी की फावड़े से वार कर हत्या

उत्तर प्रदेश बागपत
Spread the love

बागपत (उप्र): 30 जुलाई (ए)) बागपत जिले के दोघट क्षेत्र में एक युवक को अपनी दादी की फावड़े से प्रहार करके हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पुसार गांव में 85 वर्षीय फूलों देवी की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि रिश्ते में मृतका का पौत्र सूरज प्रजापति (24) घटना का मुख्य आरोपी है।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है और घटना से कुछ देर पहले फूलों देवी व सूरज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान सूरज ने फावड़े से उनके सिर पर वार कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है और पूछताछ के दौरान उसकी मानसिक स्थिति सामान्य प्रतीत नहीं हो रही है। प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।