Site icon Asian News Service

युवक ने कार को काट कर बना दिया हेलीकॉप्टर

Spread the love


जौनपुर,09 नवम्बर (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के एक युवक ने हवाई जहाज की यात्रा करने का बचपन का सपना पूरा करने के लिए अपनी कार को काटकर हेलीकॉप्टर बना डाला, हालांकि उसे इस कार्य को करने में पहले परिवार का सहयोग मिला बाद में घर और गांव वालों की जलालत झेलनी पड़ी। फिर भी स्विफ्ट कार को उड़न खटोले का स्वरूप देने में कामयाब तो हो गया लेकिन अभी उड़ान न भर पाने के कारण युवक के सपनो के पंख नही लग सके। लेकिन इस जुनूनी युवक को पूरा भरोसा है कि एक दिन वह हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ाकर अपने सपनो को साकार कर लेगा। जिले के
लाइनबाजार थाना क्षेत्र बेलवा रामसागर गांव में उड़ान भरने को तैयार यह हेलीकॉप्टर किसी वैज्ञानिक या इंजीनियर ने नही बल्कि एक किसान के बेटे ने बनाया है। दरअसल इस गांव के किसान राम सिंगार सिंह का पुत्र विकास सिंह बचपन से हवाई जहाज की यात्रा करना चाहता था लेकिन पैसे के अभाव में उसका सपना पूरा नही हो सका। इस बारे में
विकास ने बताया कि  उसने सन 2019 में सोशल मीडिया पर देखा कि बिहार के एक युवक ने हेलीकॉप्टर बनाया है उसी से प्रेरित होकर मैंने भी हेलीकॉप्टर बनाने की योजना बनाया। उसके बाद मैने एक- एक सामान जुटाना शुरू किया , समान को खरीदने के लिए घर से पैसा मिलता था, एक दिन मैंने हेलीकॉप्टर के बनाने के लिए अच्छी कंडीशन की पुरानी स्विफ्ट कार खरीदकर घर ले आया तो परिवार वाले काफी खुश हो गए लेकिन जब उस कार को हेलीकॉप्टर बनाने के लिए कटवा दिया तो सभी लोग नाराज हो गए , गांव वाले सिरफिरा समझने लगे जिसके कारण हम अपना घर छोड़कर मड़ियाहूं कस्बे में एक किराए के मकान में रहकर अपने सपनो को साकार करने में जुट गया । जिसका परिणाम है कि आज यह उड़ान भरने के करीब है जल्द ही यह हवा में उड़ता नजर आयेगा। इस उपलब्धि पर विकास के भाई विनय कुमार सिंह भी आज खुश नजर आ रहे है उन्होंने बताया कि जब उसने अपनी स्विफ्ट कार को काटा था तब गांव वाले उसे पागल बता रहे थे लेकिन जब भाई ने उसे हेलीकॉप्टर का स्वरूप में ला दिया तो वही लोग वीडियो बना रहे है।

Exit mobile version