कांग्रेस नेता के घर चोरी, घरेलू सहायक दंपति की तलाश

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 14 मई (ए) जयपुर में एक कांग्रेस नेता के घर पर काम करने वाले नेपाली घरेलू सहायक दंपति ने बुधवार को नेता की मां और पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर कथित तौर पर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में सुबह हुई। पुलिस नेपाली दंपति काजल और भरत तथा उनके दो साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जयपुर शहर में नाकाबंदी भी कर दी गई है।