Site icon Asian News Service

फिल्म निर्देशक जोशी के घर में चोरी:आरोपी चोर जिला पंचायत अध्यक्ष का पति निकला

Spread the love

कोच्चि: 22 अप्रैल (ए) मलयालम फिल्म निर्देशक जोशी के आवास पर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी बिहार में एक जिला पंचायत अध्यक्ष का पति है। केरल पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केरल पुलिस आरोपी मोहम्मद इरफान (37) को कोच्चि लेकर आई, जिसे कर्नाटक पुलिस की मदद से उडुपी जिले से पकड़ा गया था। इरफान बिहार का रहने वाला है।पुलिस ने बताया कि इरफान की गिरफ्तारी को दर्ज कर लिया गया है और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त श्यामसुंदर ने बताया कि आरोपी को मुख्य रूप से सीसीटीवी फुटेज और उस कार के आधार पर पकड़ा गया, जिसका इस्तेमाल उसने अपराध स्थल से भागने के लिए किया था।

श्यामसुंदर ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज देखते समय हमें एक संदिग्ध होंडा एकॉर्ड कार मिली और हमने उसके रूट का पीछा किया। हमने पाया कि कार ने कासरगोड को पार किया। हमने कर्नाटक के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जिन्होंने आरोपी को पकड़ने में हमारी मदद की।’’

उन्होंने बताया कि कार पर सीतामढ़ी जिला पंचायत अध्यक्ष नाम लिखा है।

आयुक्त ने कहा, ‘‘आरोपी की पत्नी सीतामढ़ी जिला पंचायत अध्यक्ष है।’’

कुछ समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी का इरादा ‘‘रॉबिनहुड की तरह’’ पैसे और गहने चुराकर उससे गरीबों की मदद करना था। इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर श्यामसुंदर ने कहा, ‘‘पुलिस के लिए, वह एक अपराधी है।’’

आरोपी 20 अप्रैल को कोच्चि पहुंचा और प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसने गूगल की मदद से शहर के महंगे इलाकों का पता लगाया।

श्यामसुंदर ने बताया कि उसने उसी रात इलाके के तीन अन्य घरों में घुसने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।

आयुक्त ने कहा, ‘उसके खिलाफ छह राज्यों में चोरी के 19 मामले दर्ज हैं। वह इसी तरह के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है और पिछले महीने ही जेल से बाहर आया था।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1.2 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और हीरे बरामद किए गए हैं।

वह तिरुवनंतपुरम में भी इसी तरह की चोरी के मामले में संदिग्ध है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी रसोई की खिड़की तोड़कर घर में घुसा।

पुलिस ने बताया था कि जब आरोपी घर में घुसा, तो निदेशक और उनके परिवार के सदस्य आवास पर ही थे तथा चोर दूसरी मंजिल पर एक अलमारी से गहने लेकर चंपत हो गया।

Exit mobile version