Site icon Asian News Service

भोर में ATM तोड़ने की कोशिश कर रहा था चोर, लड़की ने गिरा दिया शटर, फिर’–

Spread the love

पालघर,14 मार्च (ए) । महाराष्ट्र के पालघर में एक युवती ने अपनी बहादुरी और समझदारी से एटीएम लुटने से बचा लिया। युवती ने चोर को एटीएम नहीं लूटने दिया और पुलिस आने तक उसको किसी तरह रोके रखा। इसके लिए पालघर पुलिस ने भी युवती की बहादुरी की तारीफ की है। गौरतलब है कि पालघर में वसई के वालिव में गुरुवार तड़के एटीएम चोरी की यह घटना हो रही थी। जब युवती मौके पर पहुंची और चोर को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 3 बजे वालिव इलाके में एक चोर एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहा था तभी पास से गुजर रही एक युवती ने उसे देख लिया। इसके बाद युवती चुपचाप एटीएम के पास पहुंची और जल्दी से उसका शटर डाउन कर दिया फिर युवती ने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि चोर को एटीएम के ही अंदर बंद कर देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी चोर की पहचान सलीम मंसूरी के तौर पर की है। सलीम मंसूरी एटीएम को तोड़ते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।उससे पूछताछ की जा रही है। पालघर पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 , 427 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version