बिहार के इस मंत्री का अजब-गजब बयान, बोले,‘ मैं जद(यू) में नहीं हूं’, पर कुछ मिनट बाद—- पटना बिहार September 16, 2024September 16, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 16 सितंबर (ए) बिहार सरकार में वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव जनता दल (यू) के पोस्टरों में अपनी तस्वीर न होने से इतना आहत हो गए कि उन्होंने कह दिया कि वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी में नहीं हैं।