बिहार के इस मंत्री का अजब-गजब बयान, बोले,‘ मैं जद(यू) में नहीं हूं’, पर कुछ मिनट बाद—-

पटना बिहार
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

पटना: 16 सितंबर (ए) बिहार सरकार में वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव जनता दल (यू) के पोस्टरों में अपनी तस्वीर न होने से इतना आहत हो गए कि उन्होंने कह दिया कि वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी में नहीं हैं।

हालांकि कुछ देर बाद यादव ने अपनी बात से मुकरते हुए कहा कि उन्होंने मज़ाक में यह टिप्पणी कर दी थी और वह अब भी जद(यू) का हिस्सा हैं। 77 वर्षीय यादव जद(यू) के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल चुके यादव पार्टी की एक बैठक के लिए लगाए गए पोस्टरों में अपनी तस्वीर न होने से नाराज़ दिखे और उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जनता दल (यूनाइटेड) में नहीं हूं।’’

हालांकि यादव ने कुछ मिनट बाद दावा किया कि उन्होंने वह टिप्पणी ‘‘मजाक में’’ की थी।

साल 1990 से सुपौल सीट से विधायक यादव ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग के मंत्री हैं।

जद (यू) के वरिष्ठ नेताओं की पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक सोमवार को वीर चंद पटेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में शुरू हुई।

कार्यक्रम स्थल के बाहर जद(यू) कार्यकर्ताओं ने कई पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें मुख्यमंत्री और पार्टी से केंद्र एवं राज्य सरकारों के मंत्रियों की तस्वीरें प्रमुखता से छापी गई थी, लेकिन इनमें यादव की तस्वीर नहीं थी। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यादव इस वजह से नाराज थे और उनकी नाराज़गी की वजह यह भी थी कि उन्हें अंतिम समय में बैठक में आमंत्रित किया गया था।

यादव ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे बैठक में क्यों बुलाया गया? मैं जद (यू) में नहीं हूं।’

हालांकि, इससे पहले कि मामला और बढ़ता, उन्होंने टिप्पणी की: “मैंने जो भी कहा… मेरा मतलब यह नहीं था। मैंने यह टिप्पणी मजाक में की थी। मैं पार्टी में पूरी तरह से हूं। हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।’’

Facebook
Twitter
Whatsapp