Site icon Asian News Service

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है यह चुनाव : अखिलेश

Spread the love

बिजनौर (उप्र): 13 अप्रैल (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को 2024 के लोकसभा चुनाव को संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव करार दिया।

बिजनौर के नहटौर में सपा उम्मीदवार दीपक सैनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘‘यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। एक समय में ‘समुद्र मंथन’ हुआ था और यह ‘संविधान मंथन’ का समय है।”उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ ऐसे लोग हैं जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं।’’

यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘बेरोजगारी चरम पर है, 90 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं। न नौकरी है न रोजगार और ये विश्व गुरु बनने की बात करते हैं।’’

यादव ने तंज कसा,‘‘प्रदेश में कोई परीक्षा हो पेपर लीक होता ही है। पेपर लीक होने से परीक्षाएं निरस्त हो रही हैं।’’

सपा प्रमुख ने दावा किया, ”परीक्षा निरस्त होने से प्रभावित परिवार के हर संसदीय क्षेत्र में लगभग दो लाख वोट होंगे जो भाजपा को हराएंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा, सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो)का सहारा लेकर चंदे की जगह वसूली कर रही है। 10 हजार करोड़ चंदा भाजपा ने वसूल किया है। बाजार की महंगाई चंदा वसूली की ही है।’’

यादव ने ‘‘सरकार में शामिल लोगों” पर उनकी “” के लिए भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि सरकार में शामिल लोगों ने अपनी कहां से सीखी है। उनकी किसी ऐसे व्यक्ति की तरह नहीं लगती जिसने संविधान की शपथ ली हो।’’

Exit mobile version