नयी दिल्ली: दो जून (ए) कांग्रेस ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) को रविवार को ‘फर्जी’ बताते हुए कहा कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए ‘‘जानबूझकर किया गया प्रयास’’ और ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेले जा रहे ‘‘मनोवैज्ञानिक खेल’’ का हिस्सा है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को ‘‘मोदी मीडिया पोल’’ बताया।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ एक बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता बल्कि इसका नाम ‘मोदी मीडिया पोल’ है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।’’
यह पूछने पर कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कितनी सीट मिलेंगी, इस पर गांधी ने कहा, ‘‘आपने सिद्धू मूसेवाला का ‘295’ गीत सुना है? इसलिए 295 सीट।’’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘‘नयी सरकार’’ के 100 दिवसीय एजेंडे की समीक्षा करने के लिए एक लंबा विचार-मंथन सत्र आयोजित करने समेत कई बैठकों के लिए भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही तथा प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए ‘‘दबाव बनाने का तरीका’’ है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं।
रमेश ने यहां एआईसीसी मुख्यालय में ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘यह सब दिमाग का खेल है – ‘मैं लौट रहा हूं, मैं फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं।’ वह नौकरशाही, देश के प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेज रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले लोक सेवक दबाव बनाने के इन हथकंड़ों से डरेंगे नहीं।’’