Site icon Asian News Service

हैंड ग्रेनेड के साथ यह पत्रकार हुआ गिरफ्तार,फिर—-

Spread the love

श्रीनगर,10 अगस्त (ए)। जम्मू कश्मीर में पुलिस ने एक पत्रकार को ग्रेनेड के साथ पकड़ा है। पकड़े गये पत्रकार से अभी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मताबिक पकड़े गये पत्रकार का नाम आदिल है। आदिल के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये हैं। पत्रकार आदिल को श्रीनगर से दबोचने के बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती तौर पर यह जानकारी भी निकल कर सामने आई है कि साल 2019 में आदिल को पुलिस ने एक बार पहले भी पकड़ा था। एक न्यूज एजेंसी ” ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि आदिल खूंखार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के लिए काम कर रहा था। जिस वक्त पुलिस ने उसे ग्रेनेड के साथ पकड़ा उस वक्त उसका एक सहयोगी ज़ाहिद नज़र भी वहां मौजूद था। लेकिन पुलिस के हाथ आने से पहले वो वहां से फरार हो गया। ज़ाहिद नज़र के बारे में बताया जा रहा है कि हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ज़ाहिद नज़र को पहले भी एक धमाके के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले आज ही श्रीनगर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट के पास सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला भी किया गया था। इस हमले में कुछ स्थानीय नागरिक घायल हो गये थे। इस हमले के बारे में जानकारी दी गई थी कि सुरक्षा बलों को निशाना बना कर उनपर यह ग्रेनेड फेंका गया था लेकिन इस ग्रेनेड हमले में सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गये थे। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था ताकि हमलावलों को पकड़ा जा सके। शोपियां जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस के सड़क सुरक्षा दल पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में एक कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हो गये थे। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया था। 15 अगस्त से पहले अचानक जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। हाल ही में आतंकवादियों ने बीजेपी के कुलगाम किसान मोर्चा के प्रमुख और उनकी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उससे पहले पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेरा था। सुरक्षा बलों ने संगड इलाके में छिपा कर रखे गये हथियारों का जखीरा बरामद किया था। इस छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने एके 47 राइफल, उसकी चार मैगजीन, एक पिस्टल उसकी 10 मैगजीन, एक वायरलैस सेट, चार ग्रेनेड, 120 के करीब राउंड, मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।

Exit mobile version