Site icon Asian News Service

इस महिला IPS ने लगाए जबर्दस्त ठुमके, सोशल मीडिया में वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Spread the love

देहरादून,08 अगस्त (ए)। उत्तराखंड की महिला आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में हैं हालांकि तेजतर्रार आईपीएस इस समय अपने काम की वजह से नहीं बल्कि अपने शानदार डांस के कारण चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो खासी चर्चा में है। इस वीडियो में तृप्ति अपने पति के साथ उत्तराखंड के लोकगीतों की धुनों पर डांस कर रही हैं। बता दें कि तृप्ति भट्ट इस समय उत्तराखंड की टिहरी जिले की सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी पुलिस कप्तान हैं। हालांकि मंच पर उनका लोकनृत्य देखकर आप अनुमान नहीं लगा सकते कि ये कोई आईपीएस अधिकारी हैं बल्कि वो एक मंझी हुई लोक कलाकार दिखती हैं। यही नहीं, उनकी ताल गाने के एक-एक बोल से मिल रही है। आईपीएस तृप्ति भट्ट गायक बीके सामंत के द्वारा गाए गए प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगीत ‘थल की बाजार…पर अपने पति के साथ थिरकती दिख रही हैं। आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट के पति रितेश भट्ट भारतीय राजस्‍व सेवा में कार्यरत हैं। जब न्यूज़ चैनल ने इस वीडियो की हकीकत जानने के लिए टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट को फोन किया, तो उन्होंने बताया कि इस वीडियो में लोकगीतों की धुनों पर जो महिला लोकनृत्य कर रही है वो वही हैं। आईपीएस तृप्ति भट्ट ने बताया कि ये वीडियो पांच महीने पहले हुए एक कार्यक्रम का है, जो पुलिस विभाग ने देहरादून में कराया था। इसी कार्यक्रम में तृप्ति ने लोकनृत्य पेश किया था और इसी लोकनृत्य का ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। मूलत: अल्मोड़ा की रहने वाली तृप्ति भट्ट 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है फिलहाल टिहरी गढ़वाल जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं, जिनसे आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह जितनी स्टाइलिश हैं उतना ही उनका अपनी लोक संस्कृति के प्रति भी जुड़ाव रहा है. तृप्ति बताती हैं कि लोक गीत उन्हें खूब भाते हैं और बचपन से लेकर कॉलेज की पढ़ाई तक उन्होंने लोकगीतों को सुनना नहीं छोड़ा. यही नहीं, आईपीएस रहते हुए जब भी मौका मिलता है वो इन लोकगीतों को गुनगुनाकर इनका लुत्फ लेती हैं।

Exit mobile version