Site icon Asian News Service

कांग्रेस के टिकट पर इस महिला ने लड़ा विधानसभा चुनाव,अब पति पर लगाया मकान में बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप,फिर–

Spread the love

मुजफ्फरनगर,17 मार्च (ए) विधानसभा चुनाव-2022 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ चुकी प्रत्याशी ने अपने पति के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला नेता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर गैंगरेप करने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि 10 मार्च को उनके पति मतगणना में उन्हें साथ लेकर नहीं गए। बल्कि पीड़िता को उनके पति ने एक मकान में बंधक बनाकर उनका गैंगरेप कराया है। महिला नेता ने पुलिस को बताया है कि मैंने यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है। महिला ने बताया कि शादी के बाद से मेरे साथ धोखाधड़ी हो रही है। मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता था। मतगणना के दिन यानी 10 मार्च को मुझे काउंटिंग बूथ पर न ले जाकर एक मकान में बंधक बना लिया और अपने मामा को बुलाकर मेरा रेप कराया। महिला ने बताया कि रेप को अंजाम देने के बाद मेरे साथ मारपीट भी की गई और मुझे मकान में ही बंधक बनाकर छोड़ दिया गया। इस दौरान मेरे पास जो रुपए थे, वो भी ले लिये गए। महिला ने बताया कि किसी तरह उसने डायल 100, 112 पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद मैंने सिविल लाइन थाना में फोन लगाया। वहां से महिला कॉन्स्टेबल आई और मुझे बंधनमुक्त कराया। महिला ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है। उसने बताया कि पति मेरी उल्टी-सीधी वीडियो बनाकर अधिकारियों को दिखाता है। महिला ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं डूब कर मर जाऊं. थाना सिविल लाइन पर एक अधिकारी हैं, मेरे पति ने उन्हें वीडियो दिखाया है। मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है। मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। मेरा मन कर रहा है कि मैं फांसी लगाकर मर जाऊं. मुझे न्याय चाहिए, मुझे और कुछ नहीं चाहिए। उधर, आरोपों को लेकर आरोपी पति ने मुजफ्फरनगर एसएसपी से मिलकर अपना पक्ष रखा है. आरोपी पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की तरफ से मुझे विधानसभा टिकट मिला था, लेकिन मैंने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया। आरोपी पति ने बताया कि मेरी दो पत्नियां हैं। मैं चाहता तो दूसरी पत्नी को चुनाव लड़वा सकता था। पत्नी कहती है कि मेरे साथ 24 घंटे रहना पड़ेगा। चुनाव हारने के एक दिन बाद देर रात पत्नी के साथ रहने के बाद मैं बाहर जाने लगा तो वह बाहर आ गई। इसके बाद अचानक नगर कोतवाली पहुंच गई और पुलिस से कहा कि मैं एक लाख 5 हजार रुपए लेकर भाग गया हूं. मेरे पास सभी सबूत हैं जो पुलिस को मैंने दिए हैं।

Exit mobile version