Site icon Asian News Service

इस नहर में बहते दिखे हजारों सफेद अंडे, तो लोग हुए हैरान,फिर—

Spread the love

हरदोई,29 जुलाई (ए) । यूपी के हरदोई जिले में हरियावां थाना इलाके के अछुवापुर गांव के बाहर से निकली शारदा नहर में गांव के लोगों ने अचानक नहर में कुछ सफेद चीज आते देखी, जिसके बाद गांव के लोगों ने उसे उठाकर देखा तो वह अचरज में पड़ गए। दरअसल नहर में आ रही सफेद चीज मुर्गी के अंडे थे। शारदा नहर में बड़ी संख्या में मुर्गी के अंडे लगातार आने से लोगों में कौतूहल मच गया। इस दौरान अंडों को ले जाने के लिए कुछ ग्रामीण तो नहर के किनारे पर ही बैठ गए तो कुछ युवक अंडों के लिए नहर में कूद गए और नहर से अंडे निकालकर ले गये। लेकर मुर्गी के अंडे करीब 2 घंटे तक नहर के बहाव में आते रहे। करीब 2 घंटे बाद नहर से अंडों का निकलना बंद हुआ। हालांकि इतनी बड़ी तादाद में यह मुर्गी के अंडे कहां से आए? इसका अभी किसी को पता नहीं चल सका है। ग्रामीण रानू मिश्रा ने कहा कि हमारे गांव के समीप से शारदा नहर गुजरी है, नहर के अंदर पर सफेद सफेद दिखाई दिया तो लोग नजदीक गए तो उसमें अंडे दिखाई दिए, ऐसा लग रहा था कि नहर में किसी ने अंडे डाले हो और यह घंटों अंडे दिखाई देते रहे, लोग नहर के अंदर सें अंडे निकालते रहे।

Exit mobile version