Site icon Asian News Service

कैराना में वोटर्स को धमका कर बूथ से भगाने का आरोप, सपा की EC से शिकायत; बागपत में फर्जी वोटर अरेस्ट

Spread the love


लखनऊ, 10 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग हो रही है। 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदाता सुबह 7 बजे से ही कतारों में दिख रहे हैं। कुछ केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग में देरी हुई। बागपत के बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के कोताना के जनता जूनियर हाई स्कूल में फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना में कुछ बूथों पर गरीब वर्ग के वोटर्स को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। 
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ”शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा  वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।” सपा ने इस ट्वीट में चुनाव आयोग और डीएम शामली को टैग किया है।

Exit mobile version