रांची: 27 अक्टूबर (ए)
राज्य में रविवार से अब तक विभिन्न घटनाओं में डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
पुलिस ने बताया कि हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में रविवार शाम छठ पूजा के दौरान गुनगुन कुमारी (11) और रूपा तिवारी (12) की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गढ़वा में सदर थाना क्षेत्र के दानरो नदी में डुबकी लगाते समय तीन वर्षीय राहुल कुमार की डूबने से सोमवार को मौत हो गई।
सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि कुमार नदी में डुबकी लगाते समय गहरे पानी में चला गया।