कंटेनर की टक्कर से कार में सवार तीन बच्चों की मौत

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

अमेठी (उप्र): 31 मई (ए)। यूपी के अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक कंटेनर की टक्‍कर से कार सवार तीन बच्‍चों की मौत हो गयी और अन्‍य कई घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना कमरौली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तड़के बीएचईएल गेट के सामने रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने से कई गाड़ियां खड़ी थीं। लखनऊ की तरफ से तेज गति से आ रहे कन्टेनर (बड़े ट्रक) ने पीछे खड़ी कार में इतनी जोर से टक्कर मारी कि कार समेत आगे खड़ी करीब आधा दर्जन अन्‍य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। वहीं पिछली कार में सवार चार बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि टक्कर से कार सवार चार बच्चे अदनान (11) पुत्र जुल्फिकार, फातिमा (13) पुत्री शकील, आफरीन (14) पुत्री मंजूर और फारिस (8) पुत्र बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मची चीख पुकार के बाद पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान अदनान, फातिमा और आफरीन निवासी नटॉली पारा बाजार थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर की मौत हो गई, जबकि फारिस का इलाज चल रहा है।

Facebook
Twitter
Whatsapp