देवरिया (उप्र): पांच सितंबर (ए)
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, जिला मुख्यालय देवरिया के कसया रोड निवासी किशन (19), अनूप (18) और राजकुमार (16) एक ही मोटरसाइकिल से सुबह करीब 8 बजे कसया रोड की तरफ जा रहे थे। अचानक कसया रोड ओवरब्रिज के समीप एक महिला सामने से आ गई। उन्होंने बताया कि मुन्नी देवी (40) को ठोकर मारने के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर, किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई गई। इस हादसे में सभी घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला, मोटरसाइकिल सवार अनूप और किशन को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजकुमार का उपचार चल रहा है।