तीर्थयात्रियों पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

कोटा (राजस्थान): चार जनवरी ( ए)) बूंदी जिले के कोटा-लालसोत राजमार्ग पर रविवार को कपास से लदा एक ट्रक पैदल यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों पर पलट गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर प्रदर्शन किया और पलटे हुए ट्रक से सड़क पर बिखरी कपास में आग लगा दी, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया।