जयपुर: एक जनवरी (ए)
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर के आसपास बेगोद क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-758 (भीलवाड़ा-कोटा) पर घटी।
हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार कारोई निवासी नारायण धोबी और आठ वर्षीय नकुल पुत्र भागचंद धोबी की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक भानु प्रताप पुत्र भवर सिंह निवासी मेजा को उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे में घायल गनिया और मन्नू को भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सभी लोग मांडलगढ़ अपने ननिहाल जा रहे थे।