Site icon Asian News Service

सीएम के निर्देश पर तीन अफसर सस्पेंड,जहरीली शराब कांड मामले में हुई कार्रवाई

Spread the love

अलीगढ़,28 मई (ए)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की हुई मौत के मामले में सीएम के निर्देश पर तीन अफसरों को निलम्बित किया गया है। लोधा थाना क्षेत्र के करसुआ गांव में शराब पीने से सुबह 8 लोगों की मौत हुई, इसके कुछ देर बाद ही सिविल लाइन सर्किल के जवां थाना क्षेत्र इलाके के छेरत में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1 व्यक्ति को घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से सभी लोगों की मौत हुई है, सभी मरने वाले लोगों ने सरकारी ठेके से शराब खरीद कर पी थी, जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी और मौत हो गई। सीएम योगी ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों पर तत्काल एनएसए की कार्रवाई की जाए। घटनास्थल पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम रंजीत सिंह पहुंचे हैं। इस मामले में सीएम के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अलीगढ़ जिले के आबकारी अधिकारी का कहना है कि घटना के बाद 5 शराब के ठेकों को सीज कर दिया गया है। जिले में करीब 500 शराब के ठेकों को 24 घंटे तक बंद रखने के आदेश दे दिए गये हैं। नकली शराब जिले में बनाई जा रही थी। सरकारी बोतलों में रिफलिंग कर ठेकों से शराब बेची जा रही थी। शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लोधा थाना पुलिस में शराब कांड में आरोपी 3 ठेका संचालकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

Exit mobile version