नीमच (मप्र): 26 दिसंबर (ए)
अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से लगभग एक किलोमीटर दूर नयागांव क्षेत्र के पास हुई।नयागांव पुलिस चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौड़ ने ‘ फोन पर बताया कि गंभीर रूप से घायल राय सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग पड़ोसी मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र के निवासी थे। मृतकों की पहचान पिंकेश मंडलिया, भरत डांगी और गोवर्धन मगवाल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
राठौड़ के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायलों को दुर्घटनास्थल से लगभग 17 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल ले जाया जा चुका था।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों और दूसरे वाहन की पहचान के लिए जांच जारी है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।