सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

छत्तीसगढ़ बिलासपुर
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

बिलासपुर: 21 जून (ए)।

) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सकरी थानाक्षेत्र अंतर्गत काठाकोनी गांव के करीब एक कार सड़क किनारे चहारदिवारी से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कार सवार तीन लोगों सुरेश वासुदेव (32), पवन रात्रे (40) और विजय राजपूत (28) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य मोनू उर्फ रामलाल यादव (30) और जयंत वैष्णव (27) गंभीर रूप से घायल हो गए।सकरी थाने के प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि बिलासपुर के निकट काठाकोनी और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले पांच ग्रामीण बोरवेल खनन कार्य से बिलासपुर गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार अपराह्न जब वे एक कार में सवार होकर बिलासपुर से अपने गांव लौट रहे थे, रास्ते में अपराह्न करीब 2.30 बजे कार अनियंत्रित होकर एक चहारदिवारी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर एक पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने शवों और घायलों को अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि घायलों को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भर्ती कराया गया है।

आर्य ने बताया कि मामले की जांच करने से पता चला है कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी। उन्होंने बताया कि कार जब दीवार से टकराई तब दीवार टूट गई और उसके पांच खंभे जमीन से उखड़ गए। उन्होंने बताया कि वहीं कार के दायीं तरफ के दरवाजे टूटकर दूर जा गिरे और कार सवार बाहर गिर गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp