Site icon Asian News Service

18 लाख के इनामी तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Spread the love

दंतेवाड़ा, 23 जून (ए) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के सामने 18 लाख रुपए के तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के सामने नक्सलियों– रमेश हेमला (24), संतु हेमला (28) और रितेश हेमला (30) ने आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि नक्सली रमेश हेमला पर पांच लाख रुपए, संतु हेमला पर पांच लाख रुपए और रितेश हेमला पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चल रहे ‘लोन वर्राटू अभियान’ (घर वापस आइए) से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण करने एवं सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का आह्वान किया जा रहा है।

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 136 इनामी नक्सलियों समेत 549 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

Exit mobile version