स्कार्पियो से दो बोरी गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर,07 जून (एएनएस)। भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने स्कार्पियो वाहन में रखे 24 किलो नाजायज गांजे सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भुड़कुड़ा पुलिस वांछित अभियुक्तो व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के रोकथान हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी। उसी दौरान मुखबीर से मिली विशेष सूचना के आधार पर, क्षेत्र के चौजा पुल पहुँचकर रात में ही आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी की पिछली सीट से दो बोरियों में रखे 24 किलो नाजायज गांजे सहित तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में काजू याव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, रोशन कुमार यादव पुत्र गोरख सिंह यादव निवासी ग्राम धराहरा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार तथा किशन यादव पुत्र स्व. नत्थू यादव निवासी ग्राम रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी रहे।
गिरफ्तार गांजा तस्करों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के सुपुर्द किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता,
मुख्य आरक्षी श्रवण कुमार,आरक्षीगण पवन कुमार प्रजापति, सोनू यादव, सुदीप कुमार पटेल तथा अमित बर्मा थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर रहे।

FacebookTwitterWhatsapp