फगवाड़ा: 12 जनवरी (ए)
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।पुलिस के मुताबिक, हमलावर सुबह 6:45 बजे स्कूटर पर सवार होकर आए और उन्होंने दुकान पर करीब सात से आठ गोलियां चलाईं। गोलीबारी से दरवाजे और खिड़कियों के कांच टूट गए।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल से 9 एकएम पिस्तौल के कारतूस के आठ खोखे बरामद किए हैं। हमले के समय दुकान मालिक और चार कर्मचारी परिसर के अंदर मौजूद थे।
फागवाड़ा की उपमंडल पुलिस अधीक्षक माधवी शर्मा ने बताया कि इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी गई है।
शर्मा ने कहा, ‘उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हम घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लेंगे।’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने भी दुकान का दौरा किया। दुकान मालिक से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
उन्होंने दावा किया, ‘अपराधी अब राज्य सरकार या पुलिस से नहीं डरते और खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।’