निर्माणाधीन इमारत का स्लैब ढहने से तीन मजदूरों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई: पांच सितंबर (ए) मुंबई के मलाड में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना मलाड (पूर्व) के गोविंद नगर इलाके में दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन 20 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के स्लैब का कुछ हिस्सा ढह गया. उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों को पास के एम. डब्ल्यू. देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि एक अन्य का उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

FacebookTwitterWhatsapp