Site icon Asian News Service

झोपड़ी में आग लगने से ननिहाल आये तीन वर्षीय बच्चे की जलकर मौत

Spread the love

देवरिया: सात अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाने के ग्राम पकड़ी नरहिया में रविवार की सुबह रिहायशी झोपड़ी में आग लग जाने से ननिहाल आये तीन वर्षीय मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बनकटा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित राय ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे आग लग जाने से मासूम बच्चे की मौत हो गयी।उन्होंने कहा कि बिहार के सिवान जिले के रहने वाले राजेश की पत्नी अपने बेटे रोशन (तीन) के साथ कुछ दिनों पहले अपने मायके आई थी। रविवार की सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गयी।

एसएचओ ने बताया कि आग लगी तो रोशन झोपड़ी में ही था। परिवार के अन्य लोग भाग कर बाहर निकल गए और आग बुझाने लगे। लेकिन रोशन के अंदर होने की किसी को भनक नहीं लगी।

उन्‍होंने कहा कि आग बुझने के कुछ देर बाद रोशन की तलाश शुरू हुई तो उसका शव तख्त के नीचे पड़ा था।एसएचओ ने कहा कि झुलसने से मासूम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version