ट्रक खाई में गिरा; 4 श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

शिमला: 15 अगस्त (ए)) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जदरांगल के पास एक पिकअप ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पंजाब के चार लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वाहन कांगड़ा स्थित माता चामुंडा देवी मंदिर से पंजाब में मोगा लौट रहा था, जिसमें श्रद्धालु सवार थे। ट्रक इक्कू मोड़ के पास चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

उन्होंने बताया कि घायलों को टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन अन्य श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मोगा जिले के भगीके गांव निवासी किरण (35), सुखजिंदर सिंह (35), जगसीर सिंह (38) और परमजीत कौर (35) के तौर पर की गयी है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।