दावोस: 22 जनवरी (ए)
स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटने से पहले ट्रंप ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल आज या कल पुतिन से मुलाकात करेगा।उन्होंने कहा कि मैंने यहां राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। मुलाकात अच्छी रही। हम राष्ट्रपति पुतिन से आज या कल मिलेंगे। इस दौरान ट्रंप ने युद्ध को खून की बौछार बताते हुए कहा कि यह भयानक है। ड्रोन हफ्ते में हजारों लोगों को मार रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए।
इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन रूस संघर्ष रोकने के अपने प्रयासों की भी बात की। उन्होंने बताया कि इस संघर्ष में बहुत सारे लोग मारे गए हैं, इसलिए अब युद्ध को खत्म होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वे जेलेंस्की और पुतिन को ऐसा समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि अब युद्ध का अंत करना जरूरी है।
बता दें कि हाल ही में दावोस में विश्व आर्थिक मंच में ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने पर एक समझौते के करीब हैं, लेकिन पहले उन्होंने सोचा था कि यह मामला जल्दी निपट जाएगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच बहुत गहरी नफरत है, जो समझौते के लिए सही नहीं है। इसे रोका जाना चाहिए, ताकि लाखों लोगों की जान बच सके।