भारत में कोरोना की सुनामी, एक दिन में पहली बार साढ़े तीन हजार से अधिक मौतें और 3.79 लाख नए केस

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (ए)। भारत में कोरोना वायरस की सुनामी जारी है। देश में कोरोना कितना विकराल हो रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना न सिर्फ नए केसों के मामलों में बल्कि अब मौतों के मामले में भी हर दिन रिकॉर्ड बनाने लगा है। भारत में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड करीब 3 लाख 79 हजार 257 मामले सामने आए और इसी दौरान मौतों की संख्या ने बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया। कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां मौतों और नए केसों के आंकड़े भारत की तुलना में काफी कम हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई। 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है।


Facebook
Twitter
Whatsapp