मेरठ (उप्र): 12 अक्तूबर (ए)
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात श्मशान घाट पर कथित तांत्रिक अनुष्ठान करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बलजीत और इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से कथित तांत्रिक सामग्री भी बरामद की है।घटना मुंडाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजराड़ा गांव की है। शुक्रवार को गांव के दलित युवक गजेंद्र पुत्र वीरपाल का अंतिम संस्कार किया गया था, जिसकी दिल्ली में हत्या हुई थी। रात को जब कुछ ग्रामीण चिता की स्थिति देखने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ अज्ञात लोग चिता से छेड़छाड़ कर रहे हैं। ग्रामीणों के पास पहुंचते ही आरोपी भागने लगे, मगर दो को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों व्यक्ति चिता से खोपड़ी निकालकर उसी में चावल पका रहे थे। पास में कुछ तांत्रिक सामग्री, नींबू, अगरबत्ती और शराब की बोतलें भी मिलीं। घटना की जानकारी मिलते ही मुंडाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।