मुजफ्फरनगर: 13 अक्टूबर (ए)
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना झिंझाना थानाक्षेत्र के करनाल-पानीपत राजमार्ग पर टपराना बाईपास के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, झिंझाना कस्बा निवासी सोनू पुत्र साजिद अपने साथी आरिफ पुत्र यासीन निवासी बल्ला मजरा चौसाना के साथ बाइक पर सवार होकर शामली किसी कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए जा रहे थे। जब वे टपराना गोल चक्कर के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि, “हादसे की सूचना मिलने पर घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।”