हरदोई (उप्र) तीन अगस्त (ए)
पुलिस के अनुसार सांडी की ओर से आ रहे बाइक सवारों को कुथलुपुर गांव के पास बिलग्राम की ओर से जा रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप (27) और जुगुल किशोर (40) निवासी ग्राम सखेड़ा: थाना सांडी के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।