
अधिकारी ने बताया कि नागझिरी थाना क्षेत्र के लालपुर इलाके में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर 13 और 15 साल के लड़के शौचालय की ग्रिल तोड़कर भाग गए।फरार 13 वर्षीय वर्षीय नाबालिग करीब तीन माह से बाल सुधार गृह में था, जबकि फरार हुआ 15 वर्षीय दूसरा बाल अपचारी एक साल से वहां रह रहा था। शहर की पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) श्वेता गुप्ता ने कहा कि एक लड़के को तीन महीने पहले ही सुधार गृह लाया गया था जबकि दूसरा पिछले एक साल से वहां बंद था।
उन्होंने कहा कि एक लड़के ने पहले देर रात बाथरूम जाने की अनुमति प्राप्त की और लोहे की ग्रिल तोड़कर भाग गया जबकि कुछ देर बाद दूसरा लड़का भी इसी तरह भाग निकला।
अधिकारी ने बताया कि बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।