सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक समेत दो कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश हमीरपुर
Spread the love

हमीरपुर (उप्र): 18 जुलाई ( ए)) उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात एक लिपिक और संविदाकर्मी को 21 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक पुष्पेन्द्र सिंह व कम्प्यूटर ऑपरेटर (सविंदा कर्मी) दीपक यादव को बांदा से आई एसीओ टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया।

सदर कोतवाली निवासी उदयनारायण साहू ने सीएमओ कार्यालय में रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए बांदा एसीओ टीम से शिकायत की थी। शिकायत के बाद बांदा से आई टीम ने सीएमओ कार्यालय में छापा मारकर सिंह और यादव को गिरफ्तार किया।

एसीओ टीम, बांदा के प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।