मकान ढहने से दो लोगों की मौत, सात अन्य घायल

उत्तर प्रदेश बस्ती
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बस्ती (उप्र), 18 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के श्रृंगीनारी-बेदीपुर में एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रृंगीनारी-बेदीपुर इलाके में मोहम्मद अली का मकान शुक्रवार देर रात ढह गया जिससे घर में सो रहे सभी लोग मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि मलबे में दबने से सना फातिमा (19) की मौके पर मौत हो गयी जबकि तरन्नुम फातिमा (22) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिवार के सात अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अयोध्या में चल रहा है।

कहा जा रहा है कि मकान काफी पुराना था और कई दिनों से हो रही बारिश से शायद मकान को नुकसान पहुंचा था।

FacebookTwitterWhatsapp