भाजपा के प्रवक्ता समेत दो नेता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ,04 जनवरी (ए)। यूपी में जल्‍द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्‍वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता जय प्रकाश पांडेय और अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। 
दोनों नेताओं को सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी ज्‍वाइन कराई और उनका स्‍वागत किया। गौरतलब है कि कल ही बहराइच के नानपारा से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद राकेश पांडे सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन कर ली थी। गौरतलब है कि विधायक वर्मा बहराइच जिले की नानपारा सीट से भाजपा की मौजूदा विधायक हैं, जबकि राकेश पांडे, अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद रीतेश पांडे के पिता हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp