उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर (उत्तर प्रदेश): पांच नवंबर (ए )) वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के महारूपुर गांव के पास हुई।पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर का निवासी रामचल (36) वाराणसी से वाहन में माल लादकर लखनऊ जा रहा था, इस दौरान आधी रात के आसपास चालक को झपकी आने पर वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गया, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतिश कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर के बाद रामचल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जम्मू का निवासी उसका सहायक जहूर अहमद मलिक (40) सामने से वाहन आता देख अपने वाहन से कूद गया और सिर के बल गिरने से उसकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।