हमीरपुर (उप्र): 26 मई (ए)।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब 12 बजे मौदहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर बुगैचा मोड़ पर हुई जब गांव बुगैचा निवासी एक परिवार के लोग चित्रकूट से मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे।थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि तभी महोबा से कानपुर की तरफ आ रहे डंपर ने सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार बांदा जिले के निवासी शिवभान सिंह चौहान (45) की मौके पर ही मौत हो गयी और 13 लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सविता (45) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी हैं।
सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का उपचार जारी है।