कार्रवाई न करने की एवज में 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी, दो पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): छह अगस्त (ए) शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति के बैंक खाते में 50 लाख रुपये आने के बाद कार्रवाई की ‘‘धमकी’’ देकर 25 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ‘ बताया कि अल्लाहगंज कस्बे के निवासी मोनू राठौर ने मंगलवार को उनसे मुलाकात कर एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें कहा कि उनके बैंक खाते में कहीं से 50 लाख रुपये अंतरित हुए थे लेकिन बाद में वह रकम खाते से निकल भी गई।