नयी दिल्ली: आठ अगस्त (ए)
सूत्र ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे जेल नंबर आठ में उस समय हुई जब अमित और विनय कुमार बरसाती नाला साफ कर रहे थे.सफाई के दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना के समय मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत कैदियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत पानी में डूबने से हुई या किसी अन्य कारण से।घटना के बाद तिहाड़ प्रशासन ने मामले की जांच तिहाड़ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल को सौंपी है. साथ ही, एक न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।.पुलिस ने भी इस मामले में अपनी अलग जांच शुरू कर दी है.