घर में आग लगने से दो बहनें जिंदा जलीं

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 10 दिसंबर (ए) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार देर रात एक घर में आग लगने की घटना में दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों की मौत जलने से गई। उन्होंने बताया कि यह घटना मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा नदी गांव में मंगलवार देर रात हुई।

थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार देर रात पीपलवाड़ा नदी गांव में एक घर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घर में सो रही नाबालिग बिट्टू (8) एवं प्रिया (13) बुरी तरह झुलस गई और उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इनके शव आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में दर्जन भर बकरियों की भी जल कर मौत हो गयी। घटना के समय लड़कियों के अभिभावक बाहर गए हुए थे।

अधिकारियों के अनुसार संभवत: शार्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ हालांकि मामले की जांच की जा रही है।